ETV Bharat / state

रोहडू में आईपीएल की तर्ज पर हुई क्रिकेट क्रांति प्रतियोगिता संपन्न, जांगला टीम रही विजयी - shimla latest news

इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम (समाला) रोहड़ू में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई क्रिकेट क्रांति प्रतियोगिता संपन्न हो गई. जिला शिमला के बेहतरीन 140 खिलाडियों को उनके स्पॉन्सर्स ने खरीदा था, जिससे 10 टीमें बन कर तैयार हुई थी.

cricket-kranti-competition-complete-in-rohru
फोटो
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:31 PM IST

रोहडूः इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम (समाला) रोहडू में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई क्रिकेट क्रांति प्रतियोगिता संपन्न हो गई. जिला शिमला के बेहतरीन 140 खिलाडियों को उनके स्पॉन्सर्स द्वारा खरीदा गया था, जिससे 10 टीमें बन कर तैयार हुई व बेहतरीन किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को देखने के लिए इंदिरा गांधी किक्रेट स्टेडियम रोहड़ू में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

रामपुर व जांगला की टीम के मध्य खेला गया फाइनल

पहला सेमीफाइनल मुकाबला रामपुर व रोहड़ू के मध्य खेला गया, जिसमें रामपुर ने 3 रनों से जीत हासिल की. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जुब्बल व जांगला टीम के मध्य हुआ. एक तरफा मुकाबले में जांगला ने पचास रनो से विजय हासिल की. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रामपुर व जांगला की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें जांगला ने 3 विकेट से विजय प्राप्त की. फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जांगला टीम के कपिल को मैन आफ द मैच चुना गया. वहीं, 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में स्टार नाइट का आयोजन कर सभी का मनोरंजन भी किया गया.

प्रतियोगिता मे मैन आफ द ट्रूर्नामेंट रामपुर टीम के दयाल सिंह कायथ, बेस्ट बैट्समैन रामपुर के करन जिस्टू, बेस्ट विकेटकीपर बाबी जस्टा, बेस्ट बॉलर रजत बाहलू , बेस्ट फील्डर सुनील व प्रतियोगिता का ऑलराउंडर खिलाडड़ी जांगला टीम के जीतू राणा को चुना गया.

क्रिकेट क्रांति से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान

क्रिकेट क्रांति के संयोजक दिग्विजय रौनी चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्रिकेट क्रांति से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा. पहली बार रोहड़ू में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका सफल आयोजन 3 दिनों के भीतर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- सोलन में SIU टीम ने नेपाली युवक से 274 ग्राम चरस और 452 ग्राम अफीम की बरामद

रोहडूः इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम (समाला) रोहडू में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई क्रिकेट क्रांति प्रतियोगिता संपन्न हो गई. जिला शिमला के बेहतरीन 140 खिलाडियों को उनके स्पॉन्सर्स द्वारा खरीदा गया था, जिससे 10 टीमें बन कर तैयार हुई व बेहतरीन किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को देखने के लिए इंदिरा गांधी किक्रेट स्टेडियम रोहड़ू में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

रामपुर व जांगला की टीम के मध्य खेला गया फाइनल

पहला सेमीफाइनल मुकाबला रामपुर व रोहड़ू के मध्य खेला गया, जिसमें रामपुर ने 3 रनों से जीत हासिल की. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जुब्बल व जांगला टीम के मध्य हुआ. एक तरफा मुकाबले में जांगला ने पचास रनो से विजय हासिल की. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रामपुर व जांगला की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें जांगला ने 3 विकेट से विजय प्राप्त की. फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जांगला टीम के कपिल को मैन आफ द मैच चुना गया. वहीं, 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में स्टार नाइट का आयोजन कर सभी का मनोरंजन भी किया गया.

प्रतियोगिता मे मैन आफ द ट्रूर्नामेंट रामपुर टीम के दयाल सिंह कायथ, बेस्ट बैट्समैन रामपुर के करन जिस्टू, बेस्ट विकेटकीपर बाबी जस्टा, बेस्ट बॉलर रजत बाहलू , बेस्ट फील्डर सुनील व प्रतियोगिता का ऑलराउंडर खिलाडड़ी जांगला टीम के जीतू राणा को चुना गया.

क्रिकेट क्रांति से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान

क्रिकेट क्रांति के संयोजक दिग्विजय रौनी चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्रिकेट क्रांति से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा. पहली बार रोहड़ू में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका सफल आयोजन 3 दिनों के भीतर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- सोलन में SIU टीम ने नेपाली युवक से 274 ग्राम चरस और 452 ग्राम अफीम की बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.