ETV Bharat / state

ठियोग के केलवी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम पर हुई धनवर्षा - theog news

ठियोग में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केलवी पंचायत के सरा मैदान में पिछले 15 दिनों से आयोजित इस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया.

ricket competition ends in Kelvi Theog
केलवी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:08 PM IST

शिमला: ठियोग में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केलवी पंचायत के सरा मैदान में पिछले 15 दिनों से आयोजित इस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गड़ाकुफ्फर और कंडयाली के बीच हुआ. इसमें गड़ाकुफ्फर ने आसानी से 3 ओवर रहते जीत हासिल की और एक लाख की इनामी राशि पर कब्जा जमाया. इस दौरान विजेता रही टीमों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाह्नन किया. उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया.

वहीं, केलवी पंचायत के प्रधान कमलेश शर्मा ने इस आयोजन के लिये युवाओं की सराहना की. साथ ही नशे से दूर रहने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आवाह्नन किया. इसके अलावा सरकार से भी खेलों को बढ़ावा देने के लिये मदद की गुहार लगाई.

इस प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान कुलदीप वर्मा ने कहा कि युवाओं में आपसी भाईचारा बनाने और खेलकूद को बढ़ावा देना ही इस प्रतियोगिता का मकसद था. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद में आगे आएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री का 55वां जन्मदिन, पत्नी संग डाली नाटी काटा केक

शिमला: ठियोग में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केलवी पंचायत के सरा मैदान में पिछले 15 दिनों से आयोजित इस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गड़ाकुफ्फर और कंडयाली के बीच हुआ. इसमें गड़ाकुफ्फर ने आसानी से 3 ओवर रहते जीत हासिल की और एक लाख की इनामी राशि पर कब्जा जमाया. इस दौरान विजेता रही टीमों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाह्नन किया. उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया.

वहीं, केलवी पंचायत के प्रधान कमलेश शर्मा ने इस आयोजन के लिये युवाओं की सराहना की. साथ ही नशे से दूर रहने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आवाह्नन किया. इसके अलावा सरकार से भी खेलों को बढ़ावा देने के लिये मदद की गुहार लगाई.

इस प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान कुलदीप वर्मा ने कहा कि युवाओं में आपसी भाईचारा बनाने और खेलकूद को बढ़ावा देना ही इस प्रतियोगिता का मकसद था. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद में आगे आएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री का 55वां जन्मदिन, पत्नी संग डाली नाटी काटा केक

Intro:ठेयोग के केलवी में क्रिकेट प्रतियोगिता का बीते रोज समापन मुख्य अतिथि ने नवाजे बेहतरीन खिलाड़ी। नशे से दूर रखने के लिये आयोजित की गई थी प्रतियोगिता।स्थानीय टीम गड़ाकुफर विजेता ओर कंडयाली बनी उपविजेता।
Body:


ठियोग में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था।केलवी पँचायत के सरा मैदान में पिछले 15 दिनों से आयोजित इस प्रतियोगिता का समापन हो गया जिसमें ठेयोग सहित शिमला की पंचायतों ने भी भी लिया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कोऑपरेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इस अवसर पर केलवी पंचायत के प्रधान कमलेश शर्मा भी विशेष अतिथि के रुप मे मौजूद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्थानीय पँचायत गड़ाकुफर ओर कण्डयाली के मध्य हुआ और जिसमें गड़ाकुफर ने आसानी से 3 ओवर रहते जीत हासिल की ओर एक लाख की इनामी राशि पर कब्जा जमाया इस दौरान विजेता रही टीमो ओर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार प्रदान किये ओर युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आवाह्न किया उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में फैला नशे का कारोबार अब देश मे पांव पसार रहा है जिससे हम सभी को बचाव करना है।
बाईट,,,, केशव चौहान
निदेशक ग्रामीण विकास और कृषि बैंक

वन्ही केलवी पँचायत के प्रधान कमलेश शतम ने इस आयोजन के लिये युवाओं की सराहना की ओर नशे के मकड़जाल से दूर रहने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आव्हान किया साथ सरकार से भी मैदानों ओर खेलों को बढ़ावा देने के लिये सरकार से मदद की गुहार लगाई।
बाईट,,,, कमलेश शर्मा
प्रधान केलवी पंचायतConclusion:
वन्ही इस प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान कुलदीप वर्मा ने कहा कि युवाओ में आपसी भाईचारा बना रहे और युवा खेलकूद में आगे आये यही प्रतियोगिता का मकसद था और इस तरह के आयोजन से युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद में आगे आएंगे।

बाईट,,,, कुलदीप वर्मा
प्रधान,,,, प्रधान आयोजक कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.