शिमला: ठियोग में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केलवी पंचायत के सरा मैदान में पिछले 15 दिनों से आयोजित इस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गड़ाकुफ्फर और कंडयाली के बीच हुआ. इसमें गड़ाकुफ्फर ने आसानी से 3 ओवर रहते जीत हासिल की और एक लाख की इनामी राशि पर कब्जा जमाया. इस दौरान विजेता रही टीमों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाह्नन किया. उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया.
वहीं, केलवी पंचायत के प्रधान कमलेश शर्मा ने इस आयोजन के लिये युवाओं की सराहना की. साथ ही नशे से दूर रहने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आवाह्नन किया. इसके अलावा सरकार से भी खेलों को बढ़ावा देने के लिये मदद की गुहार लगाई.
इस प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान कुलदीप वर्मा ने कहा कि युवाओं में आपसी भाईचारा बनाने और खेलकूद को बढ़ावा देना ही इस प्रतियोगिता का मकसद था. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद में आगे आएंगे.
ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया मुख्यमंत्री का 55वां जन्मदिन, पत्नी संग डाली नाटी काटा केक