शिमला: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए हैं हालांकि, इस दौरान 895 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 1 लाख 99 हजार 54 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही, कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 7.25 प्रतिशत हो चुका है. इससे पहले, रविवार को कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले आए थे जबकि 865 लोगों की मौत हो गई थी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों (Health Department covid report ) के अनुसार, देश में कोरोना के नए केस आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय मरीजों 11 लाख 8 हजार 938 हो गई है, तो वहीं अब तक इस महामारी से देश में कुल 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की जान जा चुकी है. एक तरफ जहां कोरोना के नए केस में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 169 करोड़ का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- आज हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 714 से नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1554 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,431 हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,033 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 77 हजार 236 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 67 हजार 751 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
शिमला में कोरोना से 10 साल के बच्चे की मौत: राजधानी शिमला में कोरोना से एक दस साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. शिमला जिले में कोरोना के नए 118 पॉजिटिव मामले आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 34877 पहुंच गया है. अभी 544 मरीजों का उपचार चल रहा है और 33633 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक दिन के अंदर 235 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 696 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 5,431 हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 167 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 46, चंबा में 57, हमीरपुर में 80, कांगड़ा में 167, किन्नौर में 5, कुल्लू में 14, लाहौल स्पीति में 4, मंडी में 119, शिमला में 118, सिरमौर में 38, सोलन में 48 और ऊना में 18 नए मामले सामने आए हैं. 3 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार , 7 फरवरी, रात 9 बजे तक) 43,55,042 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, कुल 2,77,236 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 40,77,806 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अभी एक भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) एक 49,349 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश में अब तक 1,21,71,755 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,96,073 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 57,56,965 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 1,18,717 बूस्टर डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सवर्ण समाज और सामान्य वर्ग आयोग की चर्चा, रुमित ठाकुर बन रहे टॉक ऑफ दि टाउन