ETV Bharat / state

COVID UPDATE: सावधान! देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना नए मामलों में कई आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 40-50 हजार के आसपास आ रहे हैं. हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के नए मामले अधिक आए हैं. राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 प्रतिशत हो गया है. हिमाचल में भी कोविड के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक मौत हो रही है. फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:30 PM IST

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. वहीं, बुधवार को देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. भारत में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 प्रतिशत हो गया है. बीते दिन देश में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए थे, जो कि बीते 111 दिनों में सबसे कम थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामले घटकर 4,59,920 रह गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.18% हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,07,216 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,33,32,097 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 172 नए मामले सामने आए हैं. 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,470 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 117 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 282 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,338 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 11 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

Corona Cases in Himachal.
हिमाचल में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,28,724 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,25,577 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रदेश में बुधवार ( 07 जुलाई) को 18 प्लस के 333 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,97,104 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 5,109 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 33,289 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,921 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 15,124 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,63,878 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 2,81,788 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,59,381 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 3,70,691 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh.
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर का पर्यटकों को संदेश, कहा- हिमाचल जरूर आएं पर कोरोना नियमों का करें पालन

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. वहीं, बुधवार को देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. भारत में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 प्रतिशत हो गया है. बीते दिन देश में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए थे, जो कि बीते 111 दिनों में सबसे कम थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामले घटकर 4,59,920 रह गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.18% हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,07,216 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,33,32,097 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 172 नए मामले सामने आए हैं. 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,470 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 117 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 282 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,338 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 11 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

Corona Cases in Himachal.
हिमाचल में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,28,724 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,25,577 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रदेश में बुधवार ( 07 जुलाई) को 18 प्लस के 333 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,97,104 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 5,109 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 33,289 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,921 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 15,124 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,63,878 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 2,81,788 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,59,381 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 3,70,691 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh.
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर का पर्यटकों को संदेश, कहा- हिमाचल जरूर आएं पर कोरोना नियमों का करें पालन

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.