शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,663 कोरोना केस एक्टिव हैं.
वहीं, सोमवार को प्रदेश में कोरोना 364 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,923 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 68 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में पांच लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,364 है, जबकि 5,099 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 206, चंबा में 155, हमीरपुर में 173, कांगड़ा में 616, किन्नौर में 44, कुल्लू में 122, लाहौल स्पीति में 21, मंडी में 514, शिमला में 285, सिरमौर में 299, सोलन में 844 और ऊना में 384 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
सोमवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए कोरोना केस
बिलासपुर में 12, चंबा में 7, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 51, किन्नौर में 0, कुल्लू में 5, लाहौल स्पीति में 10, मंडी में 101, शिमला में 28, सिरमौर में 10, सोलन में 106 और ऊना में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,48,437 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,37,584 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 930 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 80 लोग अपनी जान गावां चुके हैं.
ये भी पढ़ें: CM ने हिमाचल में किया कंगना का स्वागत, बोले: शिवसेना ने अपना वजूद किया खत्म