शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में रोज़ाना रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है. रविवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1631 तक पहुंच गए. गौरतलब है कि हिमाचल में मई महीने की शुरुआत में कुल 40 मामले थे जिनमें से सिर्फ एक एक्टिव केस था.
रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले
बीते कुछ दिनों से हिमाचल में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. रविवार 20 जुलाई को ही प्रदेश में 110 कोरोना के मामले सामने आए. इससे पहले शनिवार 19 जुलाई को भी प्रदेश में कोरोना के 64 मामले सामने आए थे. इन दोनों दिन मे जो रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए उनमें सबसे ज्यादा मामले सोलन, शिमला औऱ सिरमौर जिले से सामने आए हैं.
सोलन बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट
कोरोना के बढ़ते मामलों के लिहाज से सोलन जिला बीते हफ्ते में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है. अकेले सोलन जिले में रविवार को 42, शनिवार को 25 और शुक्रवार को 16 मामले सामने आए. जिनमें से ज्यादातर मामले बीबीएन से सामने आए हैं.
दरअसल अनलॉक के बाद मजदूर और कामगार बीबीएन की फैक्ट्रियों में काम करने के लिए लौट रहे हैं जहां 2 से 3 कंपनियों में कोरोना के ये मामले सामने आए हैं. बीते 10 से 12 दिनों में सोलन जिले से कुल 212 मामले सामने आए हैं जिनमें से 200 मामले अकेले बीबीएन से सामने आए हैं.
जिन उद्योगों में कोरोना के मामले सामने आए हैं उन्हें फिलहाल प्रशासन ने सील कर दिया है. रविवार तक सोलन में कोरोना के कुल 374 मामले थे जिनमें से 238 एक्टिव केस हैं. जबकि 130 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.
बेहतर रिकवरी रेट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मरीजों की ठीक होने की रफ्तार दूसरे राज्यों से बेहतर है. रविवार तक प्रदेश में कुल 1631 मामले थे जिनमें से 538 एक्टिव केस हैं जबकि 1067 मरीज ठीक हो चुके हैं.
इस लिहाज से प्रदेश में रिकवरी रेट 65 फीसदी से ज्यादा है. रिकवरी रेट भले बेहतर हो लेकिन बीते 10 दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है वो चिंता का सबब है. क्योंकि इसका सीधा असर रिकवरी रेट पर भी पड़ेगा. गौरतलब है कि जुलाई की शुरुआत में प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 75 फीसदी था.