शिमला/बिलासपुर(छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मरवाही थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में अंडे की सब्जी नहीं बनाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. वहीं पत्नी को बचाने के लिए पति भी कुएं में कूद गया, दोनों की ही डूबने से मौत हो गई.
दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के धनौरा गांव का है. जहां रहने वाला शंकर नागवंशी रात में घर लौटते हुए साथ में अंडा लाया था. शंकर ने अपनी पत्नी शशि नागवंशी को अंडे की सब्जी बनाने को कहा. लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से पत्नी ने अंडे की सब्जी बनाने से इंकार कर दिया. जिस पर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद शंकर की भतीजी ने पति-पत्नी के बीच सब्जी न बनाने को लेकर विवाद होता देख अंडे की सब्जी बनाकर शंकर को दे दी. इसके बाद पति-पत्नी दोनों सो गए.
वहीं सुबह दोनों उठे तब पत्नी खेत की तरफ चली गई. पत्नी को देख पति भी पीछे-पीछे खेत की ओर गया. तभी अचानक शशि खेत के पास स्थित कुएं में कूद गई, जिसे देखकर पति ने भी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. काफी समय तक जब पति-पत्नी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों की खोज शुरू की. लेकिन उनका कही पता नही चला. तभी खेत में कुएं के नजदीक शशि का चप्पल घरवालों ने देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर देखा तो पति-पत्नी का शव कुएं से बरामद हुआ. वहीं मामले में मरवाही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल