शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जा रही है. एचपीयू ने काउंसलिंग के लिए तारीख तय कर दी है. छात्रों की सुविधा के लिए काउंसलिंग का शैड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है.
अब इस तरह शेड्यूल के मुताबिक जो छात्र पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके हैं वह दूसरे चरण की प्रक्रिया में भाग लेकर बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे.
एचपीयू की ओर से जो शेड्यूल काउंसलिंग के लिए तय किया गया है उसके तहत 21 अक्टूबर को बीएससी नर्सिंग के लिए काउंसलिंग डॉ. रवि चंद्र शर्मा निदेशक चिकित्सा शिक्षा के अध्यक्षता में बनी कमेटी पूरा करेगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया एचपीयू के सभागार में पूरी की जाएगी. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को निजी नर्सिंग कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी. परीक्षा नियंत्रक जे.एस नेगी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.
जे.एस. नेगी ने कहा कि 21 अक्टूबर को बीएससी नर्सिंग और 22 अक्टूबर को पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाई जाएगी. बता दें कि बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग के लिए करीब 15 सौ जबकि पोस्ट बेसिक के लिए 600 से अधिक पात्र अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए मेरिट सूची के अनुसार ही बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचीं डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो