शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र से एमबीए कोर्स करने में छात्र रुचि दिखा रहे हैं. इस वर्ष भी इक्डोल में एमबीए कोर्स के लिए 500 से अधिक छात्रों के आवेदन मिले हैं. प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया इक्डोल की ओर से करवाई जाएगी.
बता दें कि तय शैड्यूल के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया 29 और 30 अगस्त को एचपीयू के इक्डोल केंद्र में ही करवाई जाएगी. केंद्र के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने बताया कि एमबीए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए काउंसलिंग का शैड्यूल तय कर लिया गया है.
इक्डोल के भवन में ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिन भी छात्रों ने एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है उन छात्रों को काउंसलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे. छात्रों को अगर काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो वह भी एचपीयू की वेबसाइट पर ही छात्रों को उपलब्ध करवाई गई है. जिन भी छात्रों ने कोर्स के लिए आवेदन किया है वह एचपीयू इक्डोल की वेबसाइट www.icdeolhpu.org पर जा कर जनाकारी प्राप्त कर सकते है.
बता दें कि एचपीयू में रेगुलर भी एमबीए का कोर्स चल रहा है, बावजूद इसके प्रदेश सहित प्रदेश से बाहर से भी छात्र एचपीयू इक्डोल में एमबीए कोर्स के लिए अधिक संख्या में आवेदन करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ वर्षों पहले एचपीयू प्रशासन ने इक्डोल में एमबीए कोर्स की सीटों को 200 से बढ़ाकर 300 कर दिया था.