शिमला: कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. गुरुवार को शिमला में कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी. इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी.
590 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी
सीएमओ शिमला ने कहा की जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं. जिसमें आइजीएमसी, रिपन, तेनजिन अस्पताल, खनेरी अस्पताल रामपुर शामिल है.
वैक्सीन खुलने पर 4 घंटे में करने होगी इस्तेमाल
कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल और स्टोरेज पर जानकारी देते हुए सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सेंसटिव है, ऐसे में पूरी सावधानी बरती जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारी इस भी ज्यादा सेंसटिव वैक्सीन लोगों को लगा चुकी है. इस कोरोना वैक्सीन को दो से आठ डीग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर स्टोर किया जाना है. साथ ही एक बार वैक्सीन खुलने के चार घंटे के अंदर इस्तेमाल किया जाना जरूरी है.
बहुत हाई होता है अडीनो वायरस वैक्सीन का सेफ्टी लेवल
वहीं, देश में बनी भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की विश्वसनीयता पर बोलते हुए सीएम सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि अभी तक इन वैक्सीन के ट्राइल के दौरान अभी तक कोई एडवर्स रिएक्शन का कोई मामला सुनने में नहीं आया है.
भारत में बनी वैक्सीन अडीनो वायरस वैक्सीन हैं. इसमें बहुते कम एडवर्स रिएक्शन देखें गए हैं और इनका सेफ्टी लेवल बहुत हाई होता है. ऐसे में निसंदेह लोग इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं.
पढ़ें: प्रदेश में के 140 बच्चे हीमोफीलिया की गिरफ्त में, IGMC में निशुल्क इलाज उपलब्ध
पढ़ें: नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी से बनी सफाई कर्मचारी अब चुनी गईं पार्षद, जानिए नरेश कुमारी का अब तक का सफर