शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 20 से ज्यादा नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 383 तक पहुंच गई है. हिमाचल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इन मामलों में 175 ठीक हो गए हैं और 5 की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.
राज्य में अब तक 44779 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 23832 लोग अभी भी निगरानी में हैं. वहीं, अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो, हिमाचल में 199 केस एक्टिव है. इसके साथ ही अब तक 42703 लोगों का कोरोना का टेस्ट लिया जा चुका है. हाल ही में 1358 नए लोगों का कोविड टेस्ट लिया गया है.
हिमाचल में अब तक 42081 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 239 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है. प्रदेश में गुरुवार को कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू सहित सिरमौर में कोरोना के नए मामले आए हैं.
सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में 4 नाहन के कच्चा टैंक के रहने वाले हैं, जबकि 2 कौलावालांभूड के निवासी है. एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कहां का रहने वाला है.
वहीं, भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान मृतकों का आंकड़ा छह हजार के पार 6,075 तक जा पहुंचा है. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 260 मौतें भी शामिल हैं.