शिमला: मार्च महीने में कोरोना के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई है.जिसके चलते सरकार ने बंदिशें भी बढ़ा दी हैं. आज मंगलवार को प्रदेश में 157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1455 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,035 पर पहुंच गया है.
![corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11132269_image.jpg)
83 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, मंगलवार को 83 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश 1012 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,550 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,11,071 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 11,49,102 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का एक साल: कोरोना काबू करने पर पहले मिली पीएम की शाबाशी, अब फिर खराब हुए हालात