शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 150 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2723 कोरोना केस एक्टिव हैं.
वहीं, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना 319 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8466 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 80 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में तीन लोगों की कोरोना से जान भी चली गई.
हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 2487 है, जबकि 5586 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.
जिलेवार एक्टिव केस
एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो बिलासपुर में 165, चंबा में 185, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 488, किन्नौर में 44, कुल्लू में 119, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 230, शिमला में 199, सिरमौर में 259, सोलन में कोरोना के 599, और ऊना में 254 मामले एक्टिव हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,38,427 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,28,464 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1497 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 11 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 64 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.
हिमाचल में गुरुवार को चार लोगों की कोरोना से मौत
गुरुवार देर रात नौ बजे तक आइजीएमसी में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा ऊना में एक महिला की कोरोना के कारण मौत हुई है. गुरुवार को कोरोना से हिमाचल में तीन लोगों मौत हुई है. अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंच गया है.
हिमाचल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआती अवस्था: डॉ. राजीव सैजल
साथ ही हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के मुहाने पर खड़ा है. प्रदेश में सामुदायिक फैलाव की शुरुआती अवस्था है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल की स्थिति पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहतर है और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत है.
इसी पर सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन की परिभाषा अलग-अलग है. इसलिए यह कह पाना निश्चित नहीं है कि यहां कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है या अभी नहीं. इस शब्द की कोई एक परिभाषा नहीं है और हर देश अपनी स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से इसे तय कर रहा है. देश में भी कई राज्य यह मान रहे हैं कि वहां पर कम्युनिटीज स्प्रेड हो चुका है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अभी परिस्थितियां इतनी खराब नहीं हैं. प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है.
पढ़ें: सोलन में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक साथ आए कोरोना के 99 नए मामले