शिमला: हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना के 69 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 57 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2703 हो गया है. जिसमें से 1115 एक्टिव केस हैं, जबकि 1559 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 1,50,186 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,46,514 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 969 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.
फिलहाल हिमाचल प्रदेश में सोलन और सिरमौर जिला सबसे प्रभावित हैं. सोलन के बीबीएन और सिरमौर के गोबिंदगढ़ से हर रोज कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब सोलन में 690 मामले और सिरमौर में 346 मामले सामनेे आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो, सोलन में 396 और सिरमौर 167 मरीजों को इलाज जारी है.
शुरुआत से लेकर जून माह तक सबसे ज्यादा प्रभावित जिले कांगड़ा और हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव केस काफी हद तक कम हुए हैं. फिलहाल कांगड़ा में 130 और हमीरपुर में 31 एक्टिव केस हैं.
हिमाचल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीएम जयराम ने कहा कि है कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. साथ ही मंत्रीमंडल में तीन नए कैबिनेट मंत्रियों की एंट्री के बाद हिमाचल को डॉ. राजीव सैजल के रूप में स्वास्थ्य मंत्री भी मिल गया है.
जुलाई महीने में कोरोना के कुल 1585 मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने में कोरोना मामलों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि 1 जुलाई को हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 979 थी, लेकिन 31 जुलाई को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह आंकड़ा 2564 पहुंच गया है.
गौर रहे कि 1 जुलाई के कुल संक्रमितों के मुकाबले इस वक्त प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या उससे कही ज्यादा है. इस समय हिमाचल में कोरोना के कुल 1076 एक्टिव केस हैं.
जुलाई में 842 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
वहीं, अगर बात कोरोना से ठीक हुए मरीजों की करे, तो 1 जुलाई 2020 तक कुल 617 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली थी, जबकि 31 जुलाई को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह आंकड़ा 1459 पहुंच गया है. जिससे साफ जाहिर है कि हिमाचल में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है. जुलाई महीने में कुल 842 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली.