रामपुर: स्वास्थ्य विभाग रामपुर ने बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. जानकारी देते हुए रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि रामपुर बुशहर में बाहरी राज्य से जितने भी प्रवासी नेपाली मूल के या फिर अन्य मजदूर आ रहे हैं उनके पहले कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी दत्तनगर स्कूल में बाहरी राज्य से आने वाले 75 प्रवासियों के कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों का हुआ कोरोना टेस्ट
डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कराया जा रहा है. उन्होंने बताया जैसे कि अब हमारे क्षेत्र में सेब का सीजन शुरू होने वाला है और प्रवासी अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपना काम करना शुरू करेंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए पहले इनका कोरोना टेस्ट करवाना अति आवश्यक है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इनके संपर्क में ना आएं और कोरोना संक्रमण का खतरा ग्रामीण क्षेत्र में ना फैले.
डॉ. कपिल शर्मा ने लोगों से की अपील
उन्होंने बताया कि फिलहाल लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. क्योंकि, प्रदेश में अब लगातार बाहरी राज्यों से लोगों का आना शुरू हो गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के लोगों को खुद को और अपने घरवालों को सुरक्षित रखना अति आवश्यकता है. जिसको लेकर उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बेशक कम हो गया है लेकिन ऐसे में अभी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से जो भी मजदूर वर्ग आ रहे हैं उनसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग उचित दूरी बनाए रखें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में बढ़ी पर्यटकों की आमद, पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार