ठियोग: गुरुवार को शिमला जिले की पराला मंडी में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. पराला मंडी में कोरोना पॉजिटिव एक व्यापारी दो दिन से सेब बेच रहा था, लेकिन प्रशासन लापरवाही करता रहा. जब उक्त व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
प्रशासन ने आनन-फानन में कोरोना संक्रमित व्यापारी और 26 अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी का तीन दिन पहले शिमला में सैंपल लिया गया था और क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया, लेकिन व्यापारी ने रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया और पराला मंडी पहुंच गया.
मामला सामने आने के बाद एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा और डीएसपी मंडी पहुंचे और व्यापारी सहित आढ़ती पर लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज किया गया. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया जैसे ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूचना मिली उन्होंने मंडी में दुकान को बंद करा दिया.
साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा व्यापारी के संपर्क में आए लोगों का पूरा रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा. दो लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज किया गया है. एसडीएम ने लोगों से कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन सहित मास्क लगाकर घरों से निकलने की अपील की.
एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया शुक्रवार को अगर आढ़तियों के प्रतिनिधी काम करना चाहे तो कर सकेंगे. जो लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे उन्हें क्वारंटाइन रहना होगा. कोरोना का मामला सामने आने के बाद काउंटर को सेनिटाइज कर सील किया गया है. फिलहाल मंडी को सील नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति पर छात्रों की मिली-जुली राय, समझने के लिए सेमिनार आयोजित करे सरकार