शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब कोरोना मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेगी. जिसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में लगभग 15 डॉक्टर को कोरोना की रोकथाम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसे लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
कंसलटेंट के तौर पर तैनात रहेंगे डॉक्टर
आईजीएमसी के सभी विभागों के स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शामिल किए गए हैं. सभी डॉक्टर मरीजों के साथ कंसलटेंट के तौर पर तैनात रहेंगे. आए दिन अस्पताल में होने वाली मौतों के बाद तीमारदारों द्वारा कई बार यह मामला सामने लाया गया है कि कोविड वार्ड में कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं होता. जिससे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये रहेंगे मौजूद
नोडल ऑफिसर अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज, असिस्टेंट नोडल ऑफिसर डॉ राहुल गुप्ता, नोडल ऑफिसर क्लीनिकल कमेटी डॉ पीसी नेगी, नोडल ऑफिसर इंचार्ज कम्युनिकेशन डॉ डीके वर्मा, कोविड इंचार्ज डॉ बलबीर वर्मा, वेंटीलेटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी इंचार्ज डॉ सुनील शर्मा होंगे.
कोरोना मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
इसके अलावा क्लीनिकल मैनेजमेंट मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई गई है, जो कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग करेंगे. इसमें ट्राइज वार्ड में डॉ पुनीत महाजन, ई-ब्लॉक व मेकशिफ्ट में डॉ राजीव मरवाह, डी ब्लॉक में डॉ विवेक चौहान व न्यू आइसोलेशन फैसिलिटी में डॉ संजय राठौर मौजूद होंगे. जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- अब बैक डोर से चाय बागान बेचने का रास्ता बंद, जयराम सरकार ने निरस्त की लैंड सीलिंग एक्ट की धारा 6-ए व 7-ए