शिमला: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा कोविड-19 मरीजों को फोन काॅल किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना के मरीजों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. वह हर समय मरीजों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं और उनके उचित प्रबन्धन के लिए प्रयासरत रहते हैं. रविवार को जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 27 कोविड-19 मरीजों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनसे संवाद किया और उनका हाल जाना. उन्होंने मरीजों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फीडबैक भी लिया.
कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना महामारी के नियंत्रण और बचाव उपायों को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. वह हर सप्ताह सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद कर कोरोना के उचित प्रबन्धन और अन्य विषयों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं. पिछले सात दिनों के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के कर्मचारियों द्वारा 1253 कोविड-19 मरीजों को फोन काॅल किए गए, इन मरीजों में से 29.6 फीसदी महिलाएं और 70.4 फीसदी पुरुष हैं.
मरीजों से फोन पर सम्पर्क
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा अभी तक जिन मरीजों से फोन पर संपर्क किया गया है, उनमें सेवानिवृत्त कर्मचारी, निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी, व्यवसायी, गृहिणी, किसान, सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं. इनमें से 14.5 फीसदी मरीजों ने बताया कि उन्होंने संक्रमण के 14 दिन पहले कोई यात्रा की थी, जबकि 85.5 फीसदी मरीजों ने बताया कि उन्होंने इस अवधि के दौरान कोई यात्रा नहीं की थी. 29.2 फीसदी मरीजों ने बताया कि वे संक्रमण के 14 दिनों में अपने परिवार के सदस्य या किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जिनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 70.8 प्रतिशत मरीज संक्रमण के 14 दिनों में ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए, जिनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई हो.
मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों से किया संवाद
इनमें से 52.6 फीसदी मरीजों ने बताया कि संक्रमण के 14 दिन पहले वे सार्वजनिक स्थानों पर गए थे. 2.1 फीसदी मरीज दाह संस्कार, 13.4 फीसदी मरीज विवाह, 3.7 फीसदी कहीं नहीं गए और 27.6 फीसदी मरीज संक्रमण के 14 दिन पहले बाजार गए थे. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से जिन कोविड मरीजों से संवाद किया गया, वह प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं और उन्हें समयबद्ध दवाई व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिम सुरक्षा अभियान मंडी: घरद्वार हुई लोगों की कोरोना जांच, 50 में से 1 रिपोर्ट पॉजिटिव