शिमला. आईजीएमसी शिमला में सरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 42 तक पहुंच गई है. प्रदेश में वर्तमान मे 2 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना के 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि मृतक युवक मंडी में दिल्ली से लौटा था. हिमाचल में इस महामारी से ये दूसरी मौत है. उक्त युवक को सोमवार रात को नेरचौक अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था, हालांकि इसे किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी भी थी.
वहीं, आज कोविड-19 के लिए 466 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 51 नमूनों के जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. प्रदेश में अब तक 15,777 लोगों को कोरोना वायरस के लिए निगरानी में रखा गया है. इनमें से 6,831 लोगों ने 28 दिन का अपना निगरानी समय पूरी कर लिया है. और 8,946 लोग अभी भी निगरानी में हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 7,893 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 4 PM