ETV Bharat / state

कोविड 19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 33 - हिमाचल में कोरोना मामले

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 पहुंच गई है. इसके बाद अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 16 हो गए हैं. वहीं. 4 लोग राज्य से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं.

Corona cases in Himachal
हिमाचल में कोरोना मामले
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:02 AM IST

शिमला. प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 33 पहुंच गई है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 98 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 97 निगेटिव और एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना पॉजिटिव युवक ऊना जिला का रहने वाला है. युवक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया. जानकारी के अनुसार युवक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में भी आया था.

इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 33 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि 12 लोग ठीक हो चुके हैं.

वर्तमान में कोविड 19 के 16 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. राज्य में अब तक 5,822 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 3,765 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.

इसके अलावा अब तक राज्य में 1,311 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,278 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हजार पार कर चुकी है. साथ ही 300 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लाने वाले 108 कर्मचारियों की सुरक्षा राम भरोसे

शिमला. प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 33 पहुंच गई है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 98 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 97 निगेटिव और एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना पॉजिटिव युवक ऊना जिला का रहने वाला है. युवक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया. जानकारी के अनुसार युवक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में भी आया था.

इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 33 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि 12 लोग ठीक हो चुके हैं.

वर्तमान में कोविड 19 के 16 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. राज्य में अब तक 5,822 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 3,765 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है.

इसके अलावा अब तक राज्य में 1,311 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,278 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हजार पार कर चुकी है. साथ ही 300 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लाने वाले 108 कर्मचारियों की सुरक्षा राम भरोसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.