ETV Bharat / state

हिमाचल में तेजी से कम हो रहा कोरोना संक्रमण, सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या में भारी गिरावट - हिमाचल में कोरोना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से लगातार राहत मिलती नजर आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 35 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 408 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,245 पर पहुंच गया है.

corona cases in himacahal pradesh
कोरोना फ्री होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा हिमाचल
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:53 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से लगातार राहत मिलती नजर आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 35 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 408 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,245 पर पहुंच गया है.

वहीं, सोमवार को 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. एक राहत भरी खबर यह भी है कि सोमवार को हिमाचल में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई. कोरोना से अब तक प्रदेश 961 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,860 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेसोमवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर110002
चंबा210200
हमीरपुर420000
कांगड़ा690612
किन्नौर050000
कुल्लू100100
लाहौल-स्पीति030000
मंडी440021
शिमला540805
सिरमौर1000010
सोलन370406
ऊना320007
कुल मामले4083563

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 9,09,300 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,52,034 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें- माइनस 6 डिग्री तापमान में कदमताल करेंगे स्कूली बच्चे और जवान, तिरंगे को देंगे सलामी

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से लगातार राहत मिलती नजर आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 35 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 408 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,245 पर पहुंच गया है.

वहीं, सोमवार को 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. एक राहत भरी खबर यह भी है कि सोमवार को हिमाचल में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई. कोरोना से अब तक प्रदेश 961 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 55,860 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेसोमवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर110002
चंबा210200
हमीरपुर420000
कांगड़ा690612
किन्नौर050000
कुल्लू100100
लाहौल-स्पीति030000
मंडी440021
शिमला540805
सिरमौर1000010
सोलन370406
ऊना320007
कुल मामले4083563

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 9,09,300 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,52,034 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें- माइनस 6 डिग्री तापमान में कदमताल करेंगे स्कूली बच्चे और जवान, तिरंगे को देंगे सलामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.