चौपाल: शिमला जिला के नागरिक उपमंडल चौपाल में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. बीते एक सप्ताह में चौपाल के अलग-अलग हिस्सों से 70 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अंतराल में 6 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में नेरवा हेल्थ ब्लॉक के 5 डॉक्टर और 2 पैरामेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे को भी वर्तमान में स्टॉफ की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है.
चौपाल में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं
सितंबर माह से लेकर अब तक नागरिक उपमंडल चौपाल में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं. जिनमें से करीब 90 मामले अभी भी एक्टिव हैं. क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से लोग सहम गए हैं. लिहाजा, स्थानीय प्रशासन द्वारा उपमंडल के सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपनी कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है.
इसके अलावा खांसी, जुखाम, सिरदर्द, बुखार आदि बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल आने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है. नेरवा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम चौहान ने बताया कि नेरवा हेल्थ ब्लॉक में फिलहाल कोरोना के करीब 90 एक्टिव केस दर्ज है.
कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है
बीते कुछ दिनों में कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ईलाज के लिए अस्पताल आने वाले सभी लोगों के कोविड सैंपल लिए जा रहे है. कोई भी व्यक्ति कोरोना के लक्षण होने पर अस्पताल में अपना निःशुल्क कोविड टेस्ट करवा सकता है.