शिमला: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पगड़ी पर टोपी पहनाने पर विवाद पैदा हो गया है. हिमाचल सचिवालय में गुरुवार को प्रदेश की सुक्खू सरकार की ओर से चन्नी को पगड़ी पर पहनाई गई. टोपी की फोटो को प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गई. ऐसे में पंजाब की शिरोमणि कमेटी ने आपत्ति जताई है.
शिरोमणि कमेटी के सचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके चरणजीत सिंह चन्नी लंबे समय तक इस देश से भगौड़ा रहने के बाद कई विवादों में रहे हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. वह हिमाचल में किसी से मिल रहे हैं और उसकी पगड़ी पर टोपी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चन्नी कई विवादों में रहे हैं और मजाक करते रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मून टेंट भी लगा रहे हैं और बकरे भी काट रहे हैं. पगड़ी पर टोपी पहनना सिख परंपरा के खिलाफ है. पगड़ी दस्तर गुरुओं से बख्शी सिखों की शान है.
वहीं, शिरोमणि कमेटी के सचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी बहुत गलत कर रहे हैं. यह सब सिख परंपरा के खिलाफ है और सिखों के मन को ठेस पहुंची है. पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को ऐसा काम नहीं करना चाहिए. जिससे सिखों के मन को ठेस पहुंची. पगड़ी और टोपी पहने फोटो खिंचवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यालय में हुए चन्नी के सम्मान की फोटो को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढे़ं- ब्रिटिश हाई कमीशन के डेलीगेट्स सीएम सुक्खू से मिले, कई मुद्दों पर की चर्चा