रोहड़ूः चिड़गांव नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने सात में से 6 सीटों पर कब्जा कर अपना परचम लहराया है. चुनाव के पहले ही यहां एक सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुन ली गई थी. वहीं बुधवार को 6 अन्य वार्डों के लिए हुए चुनावों मे 6 में से पांच सीटों पर भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस तरह से कांग्रेस ने सात में से छह सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा किया है.
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत
इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर विधायक रोहड़ू मोहन लाल ब्राक्टा नें बताया कि चिड़गांव नगर पंचायत चुनाव में जीतकर आए हैं. साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को शुभकामनाए दी हैं. उन्होंने बताया कि जनता ने कांग्रेस को अपना सर्थन दे कर जो विश्वास जताया है उसके लिए कांग्रेस पार्टी यहां की जनता के साथ सदैव खड़ी रहेगी.
चिढगांव नगर पंचायत का पहला चुनाव
चिढड़गांव नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हुए. यहां प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहली बार वार्ड स्तर पर अपने प्रत्याशी को जीत दिलानें के लिए मतदाताओं में नए अनुभवों के साथ खूब कश्मकश देखने को मिली. चिड़गांव नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के चुनाव नतीजों इस प्रकार हैं.
वार्ड नंबर 1
वार्ड 1 चिढगांव( महिला आरक्षित )से बबीता नें 162 मत लेकर 73 मतों से जीत हासिल की है.
वार्ड नंबर 2
वार्ड 2 चिढगांव ( महिला आरक्षित) से बेबी ठाकुर ने 90 मत लेकर 14 मतों से जीत हासिल की है.
वार्ड नंबर 3
वार्ड 3 भौंडा बाजार( एससी) से मीर सुख नें 83 मत हासिल कर महज 4 मतों के अंतर से जीत अपने नाम की. ज
वार्ड नंबर 4
सबसे हॉट माने जा रहे वार्ड 4 भौंडा कॉलोनी( महिला आरक्षित) सीट से पूष्पा देवी ने 177 मत लेकर 33 मतों से जीत हासिल की. ज
वार्ड नंबर 6
वार्ड 6 सुंधा( सामान्य)से राजकुमार नें 187 मत हासिल कर 37 मतों से जीत हासिल की.
वार्ड नंबर 7
वार्ड 7 मांदली सें प्रमोद ने 90 मत हासिल कर 8 मतों से जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें- सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस