शिमला: रोहतांग टनल में सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका को हटाने को लेकर कांग्रेस ने अब प्रदेश भर में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे दी है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पट्टिका को लगाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धानता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार ने पट्टिका लगाने को लेकर कोई पहल अभी तक नही की है.
किरण धानता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुल्लू में धरना प्रदर्शन कर रहे है और अब पूरे प्रदेश में इसको लेकर उग प्रदर्शन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का अपमान किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा. भाजपा देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण में बीजेपी का कोई योगदान नहीं रहा है और केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है.
किरण धानता ने कहा कि 28 जून 2010 में सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी और मनमोहन सरकार ने निर्माण कार्य के लिए वजट मुहैया करवाया था, लेकिन अब बीजेपी सरकार इसका श्रेय लेने में जुटी है और सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका भी हटा दी गई है. किरण ने प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में लोगो की मदद न करने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि राहत देने की जगह सरकार मंहगाई का तोहफा दे रही है. इस संकट के दौर में भी प्रदेश सरकार महंगी गाड़ियां खरीदने में लगी है.