शिमला: प्रश्न काल शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर लिया. कांग्रेस ने कुल्लू विधायक के होटल के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए प्रदर्शन के विरोध में वाकआउट किया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के जमीन विवाद और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए प्रदर्शन के विरोध का मुद्दा सदन में उठाया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि होटल में किसी ने प्रवेश नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान होटल के अंदर मीटिंग करने बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता बाहर आकर चिल्लाने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा आप राजनीतिक रूप से इस मुद्दे का प्रयोग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट ने मामले में आदेश कर जारी दिए हैं. दो बार जमीन की डीमार्केशन भी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि वह सरकारी जमीन का हिस्सा है. मामले को इस प्रकार राजनीतिक रंग देकर आप विधायक को संकट में डाल रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आपदा प्रबंधन नियमों के तहत गलत है. सुंदर सिंह के साथ 10 लोग एसपी ऑफिस के गेट के अंदर धरने के लिए बैठे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदर सिंह मांग कर रहे हैं कि महेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन एसपी में कोविड का पॉजिटिव मामला सामने आने पर भीड़ कुछ कम हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा यह मामला पहले भी उठा था. सुंदर सिंह ने जो गेट लगाया है वह 14 विस्वां जमीन सरकारी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विधायक और मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने की किसी को इजाजत नहीं है. घर के अंदर जाने का तो सवाल ही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा जहां यह प्रदर्शन हुआ वहां कांग्रेस का ऑफिस भी है और वहां सुंदर सिंह का घर होटल नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसपी ऑफिस में जब कोविड का मामला सामने आया उस समय एसपी ने परिसर को सेनिटाइज करने के आदेश दिए.
ऐसे में एसपी को जो सही लगा एसपी ने वो आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर राजनीति ना करें. मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस पर चर्चा करके कांग्रेस अपने विधायक को संकट में डाल रही है.
पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने दी बधाई