शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने आज लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2023- 24 के बजट पर निराशा प्रकट की है. सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और न ही विकास दर हासिल होगी. उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह दिशाहीन हैं. इस बजट से देश में बेरोजगारी और महंगाई और भी बढ़ेगी.
केंद्रीय बजट को जनविरोधी दिया करार- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि आज महंगाई के दौर में कर्मचारियों को लुभाने का असफल प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सात लाख तक कि टैक्स छूट को कम से कम 12 लाख तक किया जाना चाहिए था.
पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में की गई अनदेखी- प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिए बजट में विशेष योजनाएं दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की बजट में उपेक्षा की गई है. कृषि व बागवानी क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी इस बजट में की गई हैं.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: इनकम टैक्स स्लैब में राहत से जनता खुश, श्री अन्न योजना से मोटे अनाज को मिलेगा प्रोत्साहन
इस बजट ने किया प्रदेश के लोगों को मायूस- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि इस बजट में हिमाचल में रेलवे के विकास की किसी भी योजना का प्रस्ताव नहीं है. जो बहुत ही निराशजनक हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट ने एकबार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया हैं. प्रदेश की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब जनता की सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार के मंत्रियों ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, बोले: हिमाचल की हुई अनदेखी