शिमलाः प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की दो मंजिलों को होम आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी को भी भेजा है. इसमें कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया है कि मेकशिफ्ट अस्पताल के ऊपर अधिक खर्च और अधिक समय भी लगेगा. यदि प्रदेश सरकार चाहे तो वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जोकि कार्ट रोड के समीप है. वहां पर पार्किंग भी उपलब्ध है तो उसे सरकार कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से संवाद स्थापित करने और पार्टी के अन्य नेताओं से संपर्क साधने के बाद यह फैसला लिया है. प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस की लहर काफी प्रबल है उसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजते हुए कहा है कि यदि प्रदेश सरकार को आवश्यकता पड़ती है तो वह कांग्रेस पार्टी के भवन को होम आइसोलेशन वार्ड के लिए इस्तेमाल कर सकती है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने एक आपातकालीन सेवा वाहन भी अपने कार्यालय में रखा है और आवश्यकता अनुसार उसे भेजा जाएगा.
होटलों को रेंट व लीज पर ले सरकार
वहीं, दूसरी ओर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते होटल व्यवसाय के लोगों को काफी नुकसान हुआ है और अधिकतर होटल बिकने की कगार तक भी पहुंच गए हैं तो सरकार चाहे तो इन होटलों को रेंट व लीज पर ले सकती है, ताकि इनके बैंकट हॉल और अन्य जगहों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे उचित दाम देकर जहां एक ओर इन होटल मालिकों को भी अपनी मासिक किस्त बैंक में भरने के लिए सहारा मिल जाएगा तो वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस लोगों की मदद भी हो पाएगी.
वहीं, कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर जनप्रतिनिधि पंचायतों में मास्क का सैनिटाइजर और अन्य स्वास्थ्य सामग्रियां बांट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर भी इस महामारी के दौरान अपनी निस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट