शिमला: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित किए गए नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस विरोध कर रही है. बिल के खिलाफ कांग्रेस देश भर में आज प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत शिमला में भी कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस ने इस बिल को संविधान के सिंद्धातों के खिलाफ करार दिया और मोदी सरकार पर देश की जनता को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नागरिकता संशोंधन बिल पास किया है, कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है. केंद्र सरकार देश की वास्तविक स्थिति मंहगाई और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए इस बिल को लाई है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि आज प्याज 250 रुपए किलो पहुंच गया है. दालें, आटा मंहगा हो गया है. आम आदमी का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है. इन समस्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ये बिल ले कर आई है. केंद्र सरकार सांप्रदायिक ध्रवीकरण कर रही है और देश को बांटने का काम कर रही है.