शिमला: मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अगले महीने करवाई जा रही नीट परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने आज देश भर में प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने केंद्रीय कार्यालय एजी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी.
कांग्रेस ने कोविड काल मे फिलहाल परीक्षाएं न करवाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि देशभर में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार बच्चों की जान को खतरे में डाल करजग परीक्षाएं करवाने में जुटी है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के चलते पहले ही छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं और कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां इंटरनेट की सुविधा तक नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार बच्चों की जान जोखिम डाल कर परीक्षाएं करने में लगी है, जबकि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं. देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और जेईई व नीट परीक्षाओं को कोविड का संकट कम होने तक स्थगित करने की मांग की जा रही है.बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सितंबर माह में नीट और जेईई की परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए हैं. इन परीक्षाओं में देशभर में लाखों छात्र परीक्षाएं देते हैं, लेकिन कोविड के चलते कांग्रेस इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे है.