ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और CM सुक्खू की दिल्ली में हुई मीटिंग, कैबिनेट विस्तार, बोर्डों निगमों में नियुक्तियों पर हुई चर्चा - हिमाचल कांग्रेस न्यूज़

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. 2 घंटे तक चली इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव, मंत्रिमंडल विस्तार, बोर्ड व निगमों में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की तैनाती पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress News
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली में हुई मीटिंग
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:34 PM IST

Updated : May 10, 2023, 6:07 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की दिल्ली में एक बैठक हुई. यह बैठक करीब दो घंटों तक चली, जिसमें हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बोर्डों व निगमों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है. यही नहीं संगठन में भी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बदलाव को लेकर भी दोनों नेताओं ने विचार विमर्श किया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह की इस बैठक में हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया. कैबिनेट में अभी तीन सीटें खाली हैं, इनमें उन जिलों को प्रतिनिधित्व देने को लेकर बातचीत हुई जिसमें अभी तक कम या जहां प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसके अलावा बोर्डों और निगमों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की है.

Himachal Congress News
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली में हुई मीटिंग

माना जा रहा है कि अब हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ इनको लेकर चर्चा होगी और इसके बाद नाम फाइनल किए जा सकते हैं. इनमें उन लोगों को नियुक्ति दी जा सकती हैं जो विधानसभा चुनावों में सक्रिय रहे हैं और पार्टी में वरिष्ठ पदों पर हैं. दिल्ली में हुई इस बैठक में शिमला नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मेयर और डिप्टी मेयर के संभावित नामों को लेकर आपसी विचार विमर्श किया है.

बताया जा रहा है कि महिलाओं को नगर निगम में प्रतिनिधित्व देने को लेकर भी चर्चा हुई है. नगर निगम में महिलाओं की दावेदारी का मामला केंद्रीय हाईकमान के पास भी पहुंचा है. पार्टी हाईकमान भी इसको लेकर कोई निर्देश दे सकता है. बताया जा रहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर पार्षदों से भी राय जानी जाएगी. इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो पार्षदों की राय के आधार पर रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को देगी और इसके बाद इन पदों पर नियुक्ति को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.

रेस्क्यू किए गए छात्र सीएम से मिले, जताया आभार: मणिपुर के तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल के छात्रों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में शिष्टाचार भेंट की. छात्रों ने त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. सरकार के प्रयासों के बाद मणिपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल से संबंधित पांच विद्यार्थी सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं. विद्यार्थियों को विशेष उड़ान के माध्यम से इम्फाल से कोलकाता और इसके बाद दिल्ली लाया गया. हिमाचल भवन पहुंचने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इन छात्रों की अगवानी की.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की दिल्ली में एक बैठक हुई. यह बैठक करीब दो घंटों तक चली, जिसमें हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बोर्डों व निगमों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है. यही नहीं संगठन में भी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बदलाव को लेकर भी दोनों नेताओं ने विचार विमर्श किया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह की इस बैठक में हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया. कैबिनेट में अभी तीन सीटें खाली हैं, इनमें उन जिलों को प्रतिनिधित्व देने को लेकर बातचीत हुई जिसमें अभी तक कम या जहां प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसके अलावा बोर्डों और निगमों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की है.

Himachal Congress News
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली में हुई मीटिंग

माना जा रहा है कि अब हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ इनको लेकर चर्चा होगी और इसके बाद नाम फाइनल किए जा सकते हैं. इनमें उन लोगों को नियुक्ति दी जा सकती हैं जो विधानसभा चुनावों में सक्रिय रहे हैं और पार्टी में वरिष्ठ पदों पर हैं. दिल्ली में हुई इस बैठक में शिमला नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मेयर और डिप्टी मेयर के संभावित नामों को लेकर आपसी विचार विमर्श किया है.

बताया जा रहा है कि महिलाओं को नगर निगम में प्रतिनिधित्व देने को लेकर भी चर्चा हुई है. नगर निगम में महिलाओं की दावेदारी का मामला केंद्रीय हाईकमान के पास भी पहुंचा है. पार्टी हाईकमान भी इसको लेकर कोई निर्देश दे सकता है. बताया जा रहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर पार्षदों से भी राय जानी जाएगी. इसके लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो पार्षदों की राय के आधार पर रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को देगी और इसके बाद इन पदों पर नियुक्ति को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.

रेस्क्यू किए गए छात्र सीएम से मिले, जताया आभार: मणिपुर के तनावग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए हिमाचल के छात्रों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में शिष्टाचार भेंट की. छात्रों ने त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. सरकार के प्रयासों के बाद मणिपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल से संबंधित पांच विद्यार्थी सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं. विद्यार्थियों को विशेष उड़ान के माध्यम से इम्फाल से कोलकाता और इसके बाद दिल्ली लाया गया. हिमाचल भवन पहुंचने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इन छात्रों की अगवानी की.

Last Updated : May 10, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.