ETV Bharat / state

अनिल शर्मा कर रहे सरकार की आलोचना, बीजेपी क्यों नहीं जुटा पा रही कार्रवाई का साहसः राठौर - Himachal latest news

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने अनिल शर्मा पर कार्रवाई न करने पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रही है. क्यों कार्रवाई नहीं किज रही है. उन्हें लगता है स्थिति ठीक है तो कार्रवाई करें. अगर कार्रवाई नहीं कर रहे है ये स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी डर रही हैं.

Congress President Kuldeep Singh Rathore questioned BJP for not taking action on Anil Sharma
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:48 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी से विधायक अनिल शर्मा के बीच हो रही बयानबाजी में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने अनिल शर्मा पर कार्रवाई न करने पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनिल शर्मा सरकार और बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रही है. क्यों अनिल शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर कार्रवाई नहीं कर रहे है ये स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी डर रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि जयराम सरकार में केवल सिराज और धर्मपुर में ही विकास कार्य हो रहे है. मंडी को ही सरकार में अनदेखा किया जा रहा है जिससे वहां के लोग भी सरकार से खफा हैं और मंडी के विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल के रखा है. ऐसे में अब बीजेपी को हार कर रहा है जिसके चलते शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बता दें कि इन दिनों अनिल शर्मा और सीएम जयराम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि यदि मंडी में विकास किया होता तो सरकार के मंत्रियों को वोट की खातिर गलियों में न भटकना पड़ता. अनिल शर्मा का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने शिवरात्रि मेले में निमंत्रण न मिलने की नाराजगी भी जताई थी. साथ ही तंज कसा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की बात करने वाले जीप में मेले में घूम रहे थे.

पढ़ेंः बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी से विधायक अनिल शर्मा के बीच हो रही बयानबाजी में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने अनिल शर्मा पर कार्रवाई न करने पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनिल शर्मा सरकार और बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रही है. क्यों अनिल शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर कार्रवाई नहीं कर रहे है ये स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी डर रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि जयराम सरकार में केवल सिराज और धर्मपुर में ही विकास कार्य हो रहे है. मंडी को ही सरकार में अनदेखा किया जा रहा है जिससे वहां के लोग भी सरकार से खफा हैं और मंडी के विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल के रखा है. ऐसे में अब बीजेपी को हार कर रहा है जिसके चलते शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बता दें कि इन दिनों अनिल शर्मा और सीएम जयराम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि यदि मंडी में विकास किया होता तो सरकार के मंत्रियों को वोट की खातिर गलियों में न भटकना पड़ता. अनिल शर्मा का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने शिवरात्रि मेले में निमंत्रण न मिलने की नाराजगी भी जताई थी. साथ ही तंज कसा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की बात करने वाले जीप में मेले में घूम रहे थे.

पढ़ेंः बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.