शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से ऊंचा मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर विपक्ष भड़क गया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसे राष्ट्रपिता के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कमद बताया है.
विपक्ष ने इस पोस्टर को तुरंत हटाने की मांग की है. जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए विपक्षी नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से ऊंचा पोस्टर लगा दिया जोकि राष्ट्रपिता का अपमान है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा महात्मा गांधी की प्रतिमा से ऊंचा पोस्टर लगा कर राष्ट्रपिता के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपिता की मूर्ति से ऊपरर अपना पोस्टर लगवा दिया. इससे ये साफ है कि सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार का मर्यादाओं और नैतिकता से कोई वास्ता नहीं है.
डलहौजी विधायक और पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने कहा कि इस सरकार ने राष्ट्रपिता की गरिमा तक नहीं रखी है. उनकी मूर्ति से ऊंचा पोस्टर लगा दिया गया, ये बड़े दुख की बात है. उन्होंने मांक की कि इस पोस्टर को तुरंत हटाया जाए ताकि राष्ट्रपिता की गरिमा बनी रहे.
बता दें कि रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़ा सा पोस्टर सरकार की ओर से लगाया गया है. इस पोस्टर पर मुख्यमंत्री की फोटो है और इसमें लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर निर्देश दिए गए हैं. विपक्ष ने इस पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई है.