रामपुर/शिमला: रामपुर बुशहर में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह विषेश रुप से मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय विधायक नन्द लाल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव चन्द्रप्रभा नेगी, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आशा कंवर व जिला सेवा दल के प्रवेक्षक उषा मैहता मुख्य रुप से मौजूद रही.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाएगा. पंचायती राज चुनाव में भी ब्लॉक कांग्रेस रामपुर में कजुटता से महेनत करेगी. आज इस बात में कोई दो राय नहीं की प्रदेश भाजपा सरकार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है. रामपुर के साथ उनका सिर्फ राजनितिक रिश्ता नहीं परीवारिक संबंध भी है.
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार में अद्भुत विकास हुआ है. फिर बात आयुर्वेदिक अस्त्पताल की हो या बहुमंजिला पार्किंग की हो. दत्तनगर पंचायत में स्पोर्ट्स हॉस्टल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है.
स्थानीय कांग्रेस विधायक नन्दलाल ने कहा कि पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों को मजबूती दी जाएगी. नए सदस्यों को भी संगठन की मुख्यधारा में लाना लक्ष्य रहेगा. 18 जोन से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अहम रणनीति बनाई गई.
विधायक नन्दलाल ने कहा कि किसानों को सशक्त करने के नाम पर गुमराह किया गया है. सरकार ने अंबानी, अडानी व रिलायंस के हाथों किसानों को गिरवी रख दिया है. किसान पहले भी अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित दिया गया तो उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है. देश का किसान आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसका सबक सिखाएगा.
रामपुर विधानसभा प्रभारी व कांग्रेस महासचिव आशा कंवर ने कहा की मोदी सरकार ने किसान विरोधी विधेयक पास करके किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. विपक्ष की भूमिका में रहकर भी सत्ताधारी सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से विरोध किया जाएगा. विस क्षेत्र में जो विकास कार्य रूके हुए हैं. उसको लेकर निर्णायक लड़ाई का प्रयास जारी है.
पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग