ETV Bharat / state

बिंदल के इस्तीफे के बाद राजनीति गर्म, विक्रमादित्य सिंह ने बताया भाजपा का राजनीतिक स्टंट - rajeev bindal resign

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा.उन्होंने कहा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा सीएम जयराम ठाकुर को देना चाहिए था.

congress mla vikramaditya
बिंदल के इस्तीफे के बाद राजनीति गर्म
author img

By

Published : May 28, 2020, 2:15 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने बिंदल के इस्तीफे को सियासी ड्रामा करार देते हुए कहा कि बिंदल का इस्तीफा लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला है. बीजेपी नैतिकता की बात कर रही है तो इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष को नहीं, बल्कि इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री का बनता था. स्वास्थ्य मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था.

बिंदल को बताना चाहिए पूरा मामला

वायरल ऑडियो मामले में विक्रमादित्य ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के कई लोगों का हाथ लग रहा है. बिंदल को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि पूरा मामला क्या है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. इसके अलावा निदेशक के सेवा विस्तार के लिए कौन नेता सिफारिश कर रहे थे, इसका भी खुलासा होना चाहिए.

वीडियो

विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपने खून पसीने की कमाई को सीएम कोविड फंड में दान दिया. उस पैसे को ही ये नेता इस तरह से हड़पने में लग गए, इसके लिए प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया उसके बीजेपी नेताओं के साथ क्या संबंध है. इसकी जांच भी होनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विजिलेंस पर जांच का भरोसा नहीं है इस घोटाले की जांच सीबीआई या रिटायर्ड जज से होनी चाहिए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा था.

ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे पर सियासत गर्म, दिग्विजय सिंह और कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर कसा तंज

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने बिंदल के इस्तीफे को सियासी ड्रामा करार देते हुए कहा कि बिंदल का इस्तीफा लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला है. बीजेपी नैतिकता की बात कर रही है तो इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष को नहीं, बल्कि इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री का बनता था. स्वास्थ्य मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था.

बिंदल को बताना चाहिए पूरा मामला

वायरल ऑडियो मामले में विक्रमादित्य ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के कई लोगों का हाथ लग रहा है. बिंदल को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि पूरा मामला क्या है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. इसके अलावा निदेशक के सेवा विस्तार के लिए कौन नेता सिफारिश कर रहे थे, इसका भी खुलासा होना चाहिए.

वीडियो

विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपने खून पसीने की कमाई को सीएम कोविड फंड में दान दिया. उस पैसे को ही ये नेता इस तरह से हड़पने में लग गए, इसके लिए प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया उसके बीजेपी नेताओं के साथ क्या संबंध है. इसकी जांच भी होनी चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विजिलेंस पर जांच का भरोसा नहीं है इस घोटाले की जांच सीबीआई या रिटायर्ड जज से होनी चाहिए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा था.

ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे पर सियासत गर्म, दिग्विजय सिंह और कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.