शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर टेरीटोरियल आर्मी में कैप्टन के पद पर नियुक्त हुए हैं. कैप्टन पद पर नियुक्ति होने पर रक्षा मंत्री सहित बीजपी नेताओं और लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है.
वहीं, हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अनुराग ठाकुर को बधाई दी है जिसमें उन्होंने लिखा कि टेरीटोरियल आर्मी में कैप्टन के पद पर नियुक्त होने के लिए अनुराग ठाकुर को बधाई और शुभकामनाएं.
'आरोप प्रति-आरोप चलता रहेगा मगर देश के लिए हम सब एक हैं'
उन्होंने लिखा कि राजनीतिक विचारधारा भिन्न है और मुद्दों पर आरोप प्रति-आरोप चलता रहेगा मगर देश के लिए हम सब एक हैं. साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने अनुराग से निवेदन भी किया कि कुछ दिन सरहद पर जरूर गुजारें और हिमाचल का नाम ऊंचा करें.
बता दें कि भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर एस सुहाग ने लेफ्टिनेंट के रूप में प्रादेशिक सेना में नियुक्त किया था. उन्हें 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन के रूप में प्रमोशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज