ETV Bharat / state

कोरोना योद्धाओं को 2 माह का वेतन बोनस के तौर पर दे सरकार : सुक्खू

author img

By

Published : May 3, 2020, 11:57 PM IST

सुक्खू ने कहा कि सरकार कोरोना योद्धाओं को 12 महीने के वेतन के अलावा दो माह का वेतन बोनस के तौर पर देने की घोषणा तुरंत करे, इससे ये कर्मचारी दोगुने उत्साह के साथ कोरोना से जंग लड़ेंगे. कर्मचारियों के लिए यह सम्मान की बात होगी.

congress leader sukhvinder sukhu
कांग्रेस नेता सुखविंदर सुक्खू

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार से कोरोना योद्धाओं को दो माह का वेतन बोनस के तौर पर देने की मांग की है.

सूक्खू ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी कर कोरोना को हराने में लगे हैं.

सरकार इन्हें 12 महीने के वेतन के अलावा दो माह का वेतन बोनस के तौर पर देने की घोषणा तुरंत करे. इससे ये कर्मचारी दोगुना उत्साह के साथ कोरोना से जंग लड़ेंगे. कर्मचारियों के लिए यह सम्मान की बात होगी.

घोषणा के साथ ही सरकार को यह कर्मचारियों पर छोड़ देना चाहिए कि वे बोनस लेना चाहते हैं या नहीं. पुलिस कर्मचारी कोरोना योद्धा के अलावा जनता के अंगरक्षक की भूमिका भी निभा रहे हैं.

सरकार उनकी सुरक्षा के भी पूरे बंदोबस्त करे क्योंकि वे सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. उन्हें नहीं मालूम कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं. इसलिए उन्हें पीपीई किट मुहैया कराई जाएं.

सूक्खू ने कहा है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, फार्मासिस्ट व अस्पतालों के चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को भी कोरोना अवधि के दौरान दो माह का वेतन बोनस के तौर पर दें, इससे उनकी हौसला अफजाई होगी. ये भी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. सरकार से कोरोना की टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है. साथ ही मजदूर वर्ग की सुध लेने का भी आग्रह किया है.

पढ़ेंः माल रोड व रिज पर पैदल चलने वालों कैसी होगी 'चाल', शिमला पुलिस रखेगी ख्याल

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार से कोरोना योद्धाओं को दो माह का वेतन बोनस के तौर पर देने की मांग की है.

सूक्खू ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी कर कोरोना को हराने में लगे हैं.

सरकार इन्हें 12 महीने के वेतन के अलावा दो माह का वेतन बोनस के तौर पर देने की घोषणा तुरंत करे. इससे ये कर्मचारी दोगुना उत्साह के साथ कोरोना से जंग लड़ेंगे. कर्मचारियों के लिए यह सम्मान की बात होगी.

घोषणा के साथ ही सरकार को यह कर्मचारियों पर छोड़ देना चाहिए कि वे बोनस लेना चाहते हैं या नहीं. पुलिस कर्मचारी कोरोना योद्धा के अलावा जनता के अंगरक्षक की भूमिका भी निभा रहे हैं.

सरकार उनकी सुरक्षा के भी पूरे बंदोबस्त करे क्योंकि वे सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. उन्हें नहीं मालूम कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं. इसलिए उन्हें पीपीई किट मुहैया कराई जाएं.

सूक्खू ने कहा है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, फार्मासिस्ट व अस्पतालों के चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को भी कोरोना अवधि के दौरान दो माह का वेतन बोनस के तौर पर दें, इससे उनकी हौसला अफजाई होगी. ये भी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. सरकार से कोरोना की टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है. साथ ही मजदूर वर्ग की सुध लेने का भी आग्रह किया है.

पढ़ेंः माल रोड व रिज पर पैदल चलने वालों कैसी होगी 'चाल', शिमला पुलिस रखेगी ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.