शिमला: हिमाचल में चुनावी वर्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सक्रिय हो (Congress leader Anand Sharma visits Himachal)रहे. आनंद शर्मा चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर बैठकों को भी संबोधित करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आनंद शर्मा 22 फरवरी को चंडीगढ़ से सडक़ मार्ग होते हुए बद्दी पहुंचेंगे. इसी दिन वह बद्दी और नालागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 23 फरवरी को वह सुबाथू स्थित शांति निकेतन चिल्ड्रन होम जाएंगे और तत्पश्चात बसाल सोलन में एक जनसभा को ( Anand Sharma will hold meetings)संबोधित करेंगे.
इसके साथ ही 24 फरवरी को वह शिमला में केल्स्टन में सामुदायिक भवन और ओल्ड एज होम मशोबरा का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात वह कसौली के लिए रवाना होंगे और 24 फरवरी को कसौली से चंडी गढ़ होते हुए वापस दिल्ली रवाना होंगे.।उनके दौरे को लेकर कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई और नेता उनके दौरे को लेकर तैयारियां में जुट गए. बता दें प्रदेश में राज्यसभा के लिए अप्रैल माह में एक सीट खाली होनी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आंनद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के चलते यह सीट खाली होगी. ऐसे में उससे पहले उनके प्रदेश के दौरे को लेकर अंदरखाने चर्चाओं को दौर भी गरम है.
ये भी पढ़ें :रामपुर के बागीपुल में दूध उत्पादकों ने की बैठक, सरकार को घेरने को लेकर बनाई रणनीति