शिमला: प्रदेश में उप चुनावों से पहले हिमाचल कांग्रेस ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) की स्वीकृति के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चैयरमेन हर्षवर्धन चौहान की संस्तुति (recommendation) पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता, समन्वयक, प्रवक्ता और मीडिया पेनीलिस्ट नियुक्ति कर दिए हैं.
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि वरिष्ठ प्रवक्ताओं में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, सोहन लाल ठाकुर,संजय रत्न व नरेश चौहान और दीपक शर्मा को बनाया गया है. आई. एन. महेता को मीडिया समन्वयक बनाया गया है. प्रवक्ताओं में डॉ राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रेम कौशल, अलका नन्दा, अमन सेठी, इन्दु पटियाल, विजय डोगरा, जय कुमार आजाद, प्रदीप वर्मा, किरण धानटा, कुशल जेठी, अजित कुमार नेहरिया, नरेश कुमार ठाकुर, सुदर्शन शर्मा, तेजस्वी शर्मा, प्रिया शर्मा, अभिषेक राणा को बनाया गया है. मीडिया पैनलिस्ट में केशव नायक, सौरभ चौहान, विनय शर्मा, आकाश शर्मा, मोनीता चौहान इंजीनियर शगुन दत्त शर्मा, भारती चौधरी व सूर्या बोरस को बनाया गया है.
![copy of notification](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlacongress-img-hp10009_26072021175948_2607f_1627302588_535.jpg)
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की स्वीकृति के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Pradesh Congress Committee President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश भाजपा सरकार की विफलताओं और अनियमितताओं की चार्जशीट बनाने के लिए पांच संसदीय कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश धर्माणी को बनाया गया है. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, बुद्धि सिंह ठाकुर, विनोद सुल्तानपुरी को सदस्य व विधायक आशीष बुटेल इस समिति के सचिव सदस्य बनाए गए हैं.
![copy of notification](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlacongress-img-hp10009_26072021175948_2607f_1627302588_813.jpg)
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अनुसूचित जाति विभाग की कोर कमेटी का विस्तार किया है. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने सोमवार को बताया कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार, विधायक कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, गंगू राम मुसाफिर, विधायक नन्द लाल, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, विधायक विनय कुमार, मोहन लाल ब्राक्टा, डॉ. दलीप सिंह धीमान के साथ अमित नंदा, सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी और यशपाल नाइक को इस कमेटी के सदस्य शामिल किया गया है. यादवेंद्र गोम्मा पूर्व विधायक, इस कमेटी के समन्वयक बनाए गए हैं.
![copy of notification](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlacongress-img-hp10009_26072021175948_2607f_1627302588_762.jpg)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 6ठे वेतन आयोग के विरोध में उतरे सचिवालय कर्मी, कहा- कर्मचारियों को हो रहा भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: जब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने दुश्मनों को चटाई थी धूल, पिता बोले- आज भी याद है बेटे से हुई अंतिम बात