शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र (Kasumpti assembly constituency) से दो बार के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय शिमला में अपना नामांकन भरा. काफी तादाद में अपने समर्थकों के साथ ऑकलैंड टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए अनिरुद्ध सिंह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज तीसरी बार वे अपने परिवार के लोगों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे हैं. 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को कसुम्पटी परिवार के लोग उन्हें फिर से विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने कहा कि 5 सालों में उन्होंने क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया और आने वाले समय में क्षेत्र में सड़कों की हालत सुधारने और मल्याणा में डिग्री कालेज खोलने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने पर काम किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रिवाज बदलने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में इस बार जरूर रिवाज बदलेगा, क्योंकि इस बार कांग्रेस 55 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता है, अगर उनके पास मुद्दें हैं, तो चुनाव लडें और जीतें.
उन्होंने कहा कि मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला स्मार्ट सिटी के तहत मर्ज हुए क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं करवा पाए और स्मार्ट सिटी के तहत सिर्फ शहर में ही कार्य किए गए. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी क्षेत्रों का सम्मान विकास किया जाएगा. (Anirudh singh filed nomination from Kasumpti) (Congress candidate Anirudh singh).
ये भी पढ़ें: मंडी सदर: BJP प्रत्याशी अनिल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, भावुक होकर कही ये बात