शिमला: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों से ना तो वाहन चालक कोई सबक ले रहे हैं और ना ही सरकार और प्रशासन की नींद टूट रही है. जिला शिमला के घनाटी में शुक्रवार को दो बसे आपस में टकरा गई.
दोनों बसों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों बसों को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर घनाहटी के समीप कंडा कुनिहार मार्ग पर एचआरटीसी की एक बस शिमला से सरकाघाट जा रही थी. इस दौरान बिलासपुर से शिमला की तरफ आ रही एक निजी बस के साथ उसकी भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों ही बसों में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: डीएलएड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम