शिमला: हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार रात कार्यकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने शिमला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान सुक्खू के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
कार्यकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच वर्तमान में हिमाचल को लेकर चल रहे कई विकास योजनाओं और उनके भविष्य समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ राज्यपाल से मिले थे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. कल शिमला में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह है. समारोह में सीएम पद पर सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम पद पर मुकेश अग्निहोत्री शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें- कल शपथ लेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू और अग्निहोत्री, प्रियंका-राहुल भी आएंगे, शिमला के रिज मैदान पर होगा समारोह