शिमला : गुरुवार को को देशभर में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई गई. इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुद्वारे पहुंचे. सीएम ने शिमला के ओल्ड बस स्टैंड स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में माथा टेका. गुरुद्वारे में सीएम सुक्खू ने कीर्तन भी सुने. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, विधायक हरीश जनार्था और अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद थे. (Guru Gobind Singh Jayanti) (CM Sukhvinder Sukhu in Gurudwara)
सीएम सुक्खू ने कहा कि हमें गुरु गोबिंद सिंह के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अपने जीवन को परोपकार के लिए न्योछावर करना ही सच्ची सेवा है. हमें गुरुओं की शिक्षाओं को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान संत, कवि और योद्धा के साथ-साथ दार्शनिक भी थे. सीएम ने कहा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी गुरुद्वारों के लिए हर संभव मदद देने को तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से लंगर सेवा के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की. वहीं इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिमला की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया. (CM Sukhvinder Sukhu on Guru Gobind Singh)
गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के प्रधान जसविंदर सिंह का कहना है कि गुरु गोबिंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में सुबह से ही पाठ और कीर्तन किया जा रहा है. सभी को गुरु गोबिंद सिंह के जीवन के बारे में बताया जा रहा है. मानव जीवन के कल्याण के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था. हम सभी को भी उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्होंने कहा कि हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है. प्रकाश पर्व के मौके पर शिमला के गुरुद्वारे में कई सैलानी भी पहुंच रहे हैं. (Himachal CM Sukhu in Gurudwara)
ये भी पढ़ें: मनाली व अटल टनल में बर्फबारी शुरू, नेहरू कुंड से आगे वाहन ले जाने पर लगी रोक