शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. यह उनकी बतौर मुख्यमंत्री पहली मुलाकात होगी. जिसके बाद सीएम दोपहर को शिमला पहुंचेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. इसके बाद 21 दिसंबर को धर्मशाला में उनके स्वागत में आयोजित किए जा रहे अभिनंदन समारोह में भी जाने का कार्यक्रम है.
बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम मोदी से मुलाकात शिष्टाचार की है, लेकिन माना जा रहा है कि वह हिमाचल के लिए केंद्र से सहयोग की अपील भी करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते कुछ दिनों से प्रदेश से बाहर हैं. सीएम बनने के बाद पहले वह दिल्ली केंद्रीय नेताओं से मिले और इसके बाद राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में उनके साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के 40 विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी थे.
आज अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं सीएम: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं. हिमाचल में सीमेंट प्लांट्स अचानक बंद करने के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर वह जरूरी निर्देश अधिकारियों को दे सकते हैं. इसके अलावा वह कुछ अन्य मुद्दों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक ले सकते हैं. (Sukhu met PM Modi tomorrow) (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu) (Sukhvinder Singh sukhu latest news)
22 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन में होगा विधानसभा सत्र: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहा है. उसकी तैयारियों को लेकर भी सीएम अधिकारियों से फीडबैक लेंगे. इस सत्र में नए चुने विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी इसमें होना है. विधानसभा सत्र 24 मार्च तक चलेगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर सीएम यह पहला विधानसभा सत्र होगा.
ये भी पढ़ें- असहाय पिता ने अपनी बेटियों को भेजा आश्रम, आपको भी रूला देगी मजबूर बाप की दास्तां...