शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से लौटने के बाद शाम को राज्य सचिवालय पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों का हिमाचल का विकास में अहम योगदान है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया है और इसकी गारंटी दी है. ऐसे में उनकी सरकार इस गारंटी को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जब भी पहली कैबिनेट रोगी , उसमें कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने पर फैसला लिया जाएगा.
कल पुणे में एक कार्यक्रम के लिए जाएंगे सीएम सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने मंत्रिमंडल के संभावित 10 मंत्रियों की सूची केंद्रीय नेताओं को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर केंद्रीय नेताओं से चर्चा भी की गई है. पार्टी हाईकमान द्वारा जब भी इसको फाइनल किया जाता है तुरंत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल वह महाराष्ट्र के पुणे जा रहे हैं, जहां वह एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि फिर राहुकाल शुरू हो रहा है, ऐसे में अगर सोमवार तक शपथ नहीं होगी तो फिर 15 जनवरी के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो पाएगा. (OPS in himachal pradesh) (Old pension scheme) (Cabinet expansion in Himachal)
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल भी कल से राज्य से बाहर जा रहे हैं. बताया जदा रहा है कि उनका गोवा में पारिवार कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने के लिए वह कल जाएंगे. इसके चलते वह कुछ दिनों तक राज्य से बाहर होंगे और इस दौरान शपथ भी नहीं हो पाएगी. अगर एक दो दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ तो यह 15 जनवरी के बाद ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से शिमला पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्रिमंडल विस्तार पर अभी संशय