ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार पर बोले सीएम सुखविंदर सिंह, हाईकमान से चर्चा के बाद सही समय पर लेंगे फैसला - CM Sukhvinder Singh Sukhu

Himachal cabinet expansion: हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर से चर्चाओं ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. कैबिनेट विस्तार के सवाल में सीएम सुक्ख ने कहा हाईकमान से चर्चा के बाद सही समय पर फैसला लेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 6:28 PM IST

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट के विस्तार को लेकर लंबे अरसे से इंतजार किया जा रहा है. इन दिनों सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मीडिया अक्सर कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल करता है. सोमवार को शिमला में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फिर वही सवाल किया गया. सीएम ने भी वही जवाब दोहरा दिया कि हाईकमान से चर्चा के बाद सही समय पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही चुटकी के अंदाज में ये भी कहा कि सबसे पहले इस फैसले की जानकारी मीडिया को ही दी जाएगी.

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर प्रवास के दौरान भी मीडिया से चर्चा में कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल करने पर कुछ यही बातें कही थीं. उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर समय-समय पर सरगोशियां होती रही हैं. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से इस समय केवल एक कैबिनेट मंत्री हैं. चौधरी चंद्र कुमार के रूप में सुखविंदर सिंह सरकार में कांगड़ा से कृषि विभाग के मंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व है. इसके अलावा हमीरपुर जिला से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है.

हमीरपुर जिला से राजेंद्र राणा व इंद्र दत्त लखनपाल का नाम चर्चा में रहता है. बिलासपुर से सीएम के करीबी राजेश धर्माणी को भी कैबिनेट मंत्री के पद का इंतजार है. इसी तरह से कांगड़ा से यादविंद्र गोमा व सुधीर शर्मा के नाम उछलते रहे हैं. इस समय सबसे अधिक प्रतिनिधित्व शिमला जिला से है. यहां से अनिरुद्ध सिंह, रोहित ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट मंत्री हैं. सोलन से धनीराम शांडिल, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कांगड़ा से चंद्र कुमार, ऊना से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं.

इसके अलावा चंबा जिला से कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा स्पीकर हैं. साथ ही सुक्खू सरकार ने छह सीपीएस बनाए हैं. उनमें संजय अवस्थी, सुंदर ठाकुर, रामकुमार चौधरी, मोहन लाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल व किशोरी लाल का नाम शामिल है. हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर समय-समय पर मांग उठती रही है. प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी कैबिनेट विस्तार की कई बार वकालत की.

राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा समर्थक इस मसले पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. मानसून सीजन में हिमाचल में भारी तबाही के कारण कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा बंद हो गई थी. अब जनजीवन सामान्य हो गया है, लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी दबाव बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: स्टार्टअप योजना पर सियासत जारी, जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट के विस्तार को लेकर लंबे अरसे से इंतजार किया जा रहा है. इन दिनों सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मीडिया अक्सर कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल करता है. सोमवार को शिमला में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फिर वही सवाल किया गया. सीएम ने भी वही जवाब दोहरा दिया कि हाईकमान से चर्चा के बाद सही समय पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही चुटकी के अंदाज में ये भी कहा कि सबसे पहले इस फैसले की जानकारी मीडिया को ही दी जाएगी.

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर प्रवास के दौरान भी मीडिया से चर्चा में कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल करने पर कुछ यही बातें कही थीं. उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर समय-समय पर सरगोशियां होती रही हैं. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से इस समय केवल एक कैबिनेट मंत्री हैं. चौधरी चंद्र कुमार के रूप में सुखविंदर सिंह सरकार में कांगड़ा से कृषि विभाग के मंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व है. इसके अलावा हमीरपुर जिला से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है.

हमीरपुर जिला से राजेंद्र राणा व इंद्र दत्त लखनपाल का नाम चर्चा में रहता है. बिलासपुर से सीएम के करीबी राजेश धर्माणी को भी कैबिनेट मंत्री के पद का इंतजार है. इसी तरह से कांगड़ा से यादविंद्र गोमा व सुधीर शर्मा के नाम उछलते रहे हैं. इस समय सबसे अधिक प्रतिनिधित्व शिमला जिला से है. यहां से अनिरुद्ध सिंह, रोहित ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट मंत्री हैं. सोलन से धनीराम शांडिल, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कांगड़ा से चंद्र कुमार, ऊना से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कैबिनेट का हिस्सा हैं.

इसके अलावा चंबा जिला से कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा स्पीकर हैं. साथ ही सुक्खू सरकार ने छह सीपीएस बनाए हैं. उनमें संजय अवस्थी, सुंदर ठाकुर, रामकुमार चौधरी, मोहन लाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल व किशोरी लाल का नाम शामिल है. हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर समय-समय पर मांग उठती रही है. प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी कैबिनेट विस्तार की कई बार वकालत की.

राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा समर्थक इस मसले पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. मानसून सीजन में हिमाचल में भारी तबाही के कारण कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा बंद हो गई थी. अब जनजीवन सामान्य हो गया है, लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी दबाव बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: स्टार्टअप योजना पर सियासत जारी, जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.