ETV Bharat / state

Shimla Green Area: शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण पर बवाल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- कंस्ट्रक्शन में बरती जाएगी सख्ती - शिमला डेवलपमेंट प्लान

शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य को लेकर कैबिनेट के फैसले पर बवाल मच गया है. कई लोगों और पर्यावरण संरक्षण संस्थाओं ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन एरिया निर्माण को लेकर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है, प्रदेश सरकार इसमें कुछ भी फैसला नहीं ले सकती है. (Construction work in Shimla Green Area)

Shimla Green Area
शिमला ग्रीन एरिया
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:03 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य को इजाजत देने पर बहस छिड़ी हुई है. मानसून की बारिश में अबकी बार कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि सरकार निर्माण कार्यों को लेकर सख्ती बरतेगी, लेकिन सरकार ने बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में ग्रीन एरिया में भी कुछ शर्तों के साथ निर्माण कार्यों को इजाजत देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कई लोग ने सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया है. वहीं, सरकार इस मामले को लेकर डिफेंसिव हो गई है.

Shimla Green Area
शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य मामला

ग्रीन एरिया में निर्माण पर सीएम का बयान: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्माण कार्यों का लेकर सख्ती की बात की है. सीएम ने कहा है कि सरकार ने किसी भी ग्रीन एरिया में निर्माण कार्यों पर छूट नहीं दी है. मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण को लेकर किसी भी तरह की परमिशन देना प्रदेश सरकार के अधिकार में नहीं है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रीन एरिया बढ़ाने और इन पर निर्माण को प्रतिबंधित करने के भी संकेत दिए.

ये भी पढ़ें: Himalayas Policy Campaign: शिमला डेवलप प्लान-2041 के विरोध में उतरे पर्यावरण संरक्षण समूह, हिमाचल आपदा का दिया हवाला

शिमला डेवलपमेंट प्लान पर पुनर्विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर है. लिहाजा ग्रीन एरिया में निर्माण कार्यों में छूट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पूर्व सरकार ने शिमला डेवलपमेंट प्लान उच्च न्यायालय में पेश किया था, जिस पर वर्तमान सरकार पुनर्विचार करके और अधिक सख्ती करने जा रही है.

Shimla Green Area
शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य पर सुक्खू सरकार का फैसला

शिमला में ग्रीन एरिया: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला में 5 से 6 नए क्षेत्रों को ग्रीन एरिया घोषित करने जा रही है और इसको लेकर रिपोर्ट भी मांगी गई है. वर्तमान सरकार ग्रीन एरिया में किसी सूखे या हरे पेड़ के होने या ना होने की स्थिति में भी निर्माण पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने नालों से 5 मीटर और खड्डों से 7 मीटर की दूरी कम से कम रखने का भी फैसला किया है.

सीपीएस मामले पर बोले सीएम: इसके अलावा सीपीएस मामले में सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर चली खबरों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह मामला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में विचाराधीन है. जहां तक सवाल सरकार के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का है तो इस तरह की कोई बात नहीं है.

ये भी पढे़ं: Himachal News: मकान बनाने से पहले जरूरी होगा नींव स्तर पर निरीक्षण! जानिए भवन निर्माण को लेकर क्या रहेगी सरकार की योजना

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य को इजाजत देने पर बहस छिड़ी हुई है. मानसून की बारिश में अबकी बार कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि सरकार निर्माण कार्यों को लेकर सख्ती बरतेगी, लेकिन सरकार ने बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में ग्रीन एरिया में भी कुछ शर्तों के साथ निर्माण कार्यों को इजाजत देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कई लोग ने सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया है. वहीं, सरकार इस मामले को लेकर डिफेंसिव हो गई है.

Shimla Green Area
शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य मामला

ग्रीन एरिया में निर्माण पर सीएम का बयान: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्माण कार्यों का लेकर सख्ती की बात की है. सीएम ने कहा है कि सरकार ने किसी भी ग्रीन एरिया में निर्माण कार्यों पर छूट नहीं दी है. मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण को लेकर किसी भी तरह की परमिशन देना प्रदेश सरकार के अधिकार में नहीं है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रीन एरिया बढ़ाने और इन पर निर्माण को प्रतिबंधित करने के भी संकेत दिए.

ये भी पढ़ें: Himalayas Policy Campaign: शिमला डेवलप प्लान-2041 के विरोध में उतरे पर्यावरण संरक्षण समूह, हिमाचल आपदा का दिया हवाला

शिमला डेवलपमेंट प्लान पर पुनर्विचार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर है. लिहाजा ग्रीन एरिया में निर्माण कार्यों में छूट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पूर्व सरकार ने शिमला डेवलपमेंट प्लान उच्च न्यायालय में पेश किया था, जिस पर वर्तमान सरकार पुनर्विचार करके और अधिक सख्ती करने जा रही है.

Shimla Green Area
शिमला के ग्रीन एरिया में निर्माण कार्य पर सुक्खू सरकार का फैसला

शिमला में ग्रीन एरिया: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला में 5 से 6 नए क्षेत्रों को ग्रीन एरिया घोषित करने जा रही है और इसको लेकर रिपोर्ट भी मांगी गई है. वर्तमान सरकार ग्रीन एरिया में किसी सूखे या हरे पेड़ के होने या ना होने की स्थिति में भी निर्माण पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने नालों से 5 मीटर और खड्डों से 7 मीटर की दूरी कम से कम रखने का भी फैसला किया है.

सीपीएस मामले पर बोले सीएम: इसके अलावा सीपीएस मामले में सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर चली खबरों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह मामला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में विचाराधीन है. जहां तक सवाल सरकार के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का है तो इस तरह की कोई बात नहीं है.

ये भी पढे़ं: Himachal News: मकान बनाने से पहले जरूरी होगा नींव स्तर पर निरीक्षण! जानिए भवन निर्माण को लेकर क्या रहेगी सरकार की योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.