ETV Bharat / state

NPA मामला: CM सुक्खू की आज डॉक्टरों के साथ बैठक, एनपीए सहित कई मुद्दों पर होगी वार्ता - CM meeting with doctors regarding NPA issue

हिमाचल सरकार के एनपीए बंद करने के फैसले से नाराज डॉक्टर बीते कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. आज एनपीए मुद्दे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे.

Etv Bharat
CM सुक्खू की आज डॉक्टरों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:36 AM IST

शिमला: आज एनपीए मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की डॉक्टरों के साथ अहम बैठक होने जा रही है. हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा सहित अन्य पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में एसोसिएशन एनपीए बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से रखेगी. इसके अलावा इस बैठक में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन डॉक्टरों की कई अन्य मांगें भी रखेगी.

बता दें कि बीते दिनों मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की एक बैठक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ हुई थी. इस बैठक में एनपीए के फैसले को वापस लेने की मांग की मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रखी थी. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी इस बैठक में रखी गईं थीं, जिनमें नए बनने वाले मेडिकल कारपोरेशन में डॉक्टरों को प्रतिनिधित्व देना, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और एमएस की शक्तियों को कम करने के सरकार के फैसले को रद्द करने सहित डॉक्टरों की पदोन्नति भी शामिल हैं.

इस बैठक में हर्षवर्धन चौहान ने एनपीए के मसले को हल करने के साथ ही उनकी अन्य मांगों को मानने का आश्वासन दिया था. उद्योग मंत्री ने 3 जून को सीएम के साथ बैठक करने का आश्वासन भी डॉक्टरों को दिया था, इसके बाद डॉक्टर ने अपनी पेन डाउन स्ट्राइक की अवधि डेढ़ घंटा से कम कर 45 मिनट करने का फैसला लिया था. वर्तमान में डॉक्टर सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का एनपीए खत्म करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ मेडिकल डॉक्टरों में रोष है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक करने का फैसला लिया था. इसके बाद पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. डॉक्टरों की इस स्ट्राइक के चलते अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों की होने वाली आज की बैठक पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: NPA मामला: 3 जून को CM सुक्खू के साथ होगी डॉक्टरों की मीटिंग, डेढ़ घंटे की बजाए 45 मिनट करेंगे स्ट्राइक

शिमला: आज एनपीए मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की डॉक्टरों के साथ अहम बैठक होने जा रही है. हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा सहित अन्य पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में एसोसिएशन एनपीए बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से रखेगी. इसके अलावा इस बैठक में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन डॉक्टरों की कई अन्य मांगें भी रखेगी.

बता दें कि बीते दिनों मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की एक बैठक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ हुई थी. इस बैठक में एनपीए के फैसले को वापस लेने की मांग की मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रखी थी. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी इस बैठक में रखी गईं थीं, जिनमें नए बनने वाले मेडिकल कारपोरेशन में डॉक्टरों को प्रतिनिधित्व देना, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और एमएस की शक्तियों को कम करने के सरकार के फैसले को रद्द करने सहित डॉक्टरों की पदोन्नति भी शामिल हैं.

इस बैठक में हर्षवर्धन चौहान ने एनपीए के मसले को हल करने के साथ ही उनकी अन्य मांगों को मानने का आश्वासन दिया था. उद्योग मंत्री ने 3 जून को सीएम के साथ बैठक करने का आश्वासन भी डॉक्टरों को दिया था, इसके बाद डॉक्टर ने अपनी पेन डाउन स्ट्राइक की अवधि डेढ़ घंटा से कम कर 45 मिनट करने का फैसला लिया था. वर्तमान में डॉक्टर सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का एनपीए खत्म करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ मेडिकल डॉक्टरों में रोष है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक करने का फैसला लिया था. इसके बाद पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. डॉक्टरों की इस स्ट्राइक के चलते अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों की होने वाली आज की बैठक पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: NPA मामला: 3 जून को CM सुक्खू के साथ होगी डॉक्टरों की मीटिंग, डेढ़ घंटे की बजाए 45 मिनट करेंगे स्ट्राइक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.