शिमला: राज्य सरकार ने बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों की प्राथमिकताओं को जानने के लिए उनके साथ बैठकें कर रहे हैं. ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं. इस कड़ी में आज 5 जिलों के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठक कर उनके साथ बातचीत करेंगे.
सुखविंदर सिंह का पहला बजट: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अबकी बार बजट सत्र में अपना पहला बजट पेश करेंगे. सभी विभाग अपनी ओर से इस बजट के लिए सरकार की योजनाएं तैयार करने में जुट गए हैं. इसकी कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कांगड़ा और किन्नौर जिला और दोहपर 2 बजे से 5 बजे तक सोलन, बिलासपुर एवं मंडी जिले के विधायकों के साथ सीएम सुखविंदर सिंह की बैठक होगी.
3 फरवरी को लेंगे बैठक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी 3 फरवरी को भी बाकी जिलों के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. कल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठकें होंगी. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह ने पिछले कल यानी 1 फरवरी को चार जिलों के विधायकों के साथ बैठक की थी.
सुझावों पर भी चर्चा: इन बैठकों में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठकों में विधायक सड़क, पेयजल, सिंचाई और सीवरेज से जुड़ी 6 प्राथमिकताएं दे सकते हैं, जिनमें से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए तक व्यय किए जा सकेगें. इसके अलावा विधायकों से वर्ष 2023-24 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें : MLA Priority Meeting In Shimla: हिमाचल दुग्ध उत्पादन में बनेगा आत्मनिर्भर, अनछुए पर्यटन स्थल होंगे विकसित