शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम मोदी के मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की माता श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन अति दुखद समाचार है. इस कठिन समय में, मैं नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह माता जी को श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति. (PM Modi mother passed away)
जयराम ठाकुर ने जताया दुख: वहीं, हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पूज्य माता जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए पूज्य माता जी ने जो आशीष व संस्कार दिए हैं उसी से आज भारत को कुशल एवं मजबूत नेतृत्व मिला है. ऐसी पूज्य माता जी की पुण्य आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें.